नवीनतम

Post Top Ad

Your Ad Spot

Krishna Mera Pyara Govind Bada Pyara Hai Lyrics in Hindi - कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है लिरिक्स


मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है

तेरे नैना कटीले मोटे मोटे रसीले,
दिल को छीन लिया तेरी प्यारी हँसी ने,
प्यारी अंखियों में लगा कजरा बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है।।

लटों ने लूट लिया जिगर घायल ये किया,
तेरी प्यारी अदा ने, मुझे बेचैन किया,
मेरे सीने में तेरा दर्द बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है।।

ओ मेरे श्याम पिया, तेरे बिन तड़पे जिया,
प्रेम तुम से ही किया, तूने क्या जादू किया,
तेरी यादों में थिरके अंग मेरा सारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है।।

मेरे सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है,
कृष्ण मेरा प्यारा गोविन्द बड़ा प्यारा है,
------------------------------------

Bhajan :- Krishna Mera Pyara Govind Bada Pyara Hai
Singer:- Devi Chitralekha

------------------------------------

Krishna Mera Pyara Govind Bada Pyara Hai Lyrics in Hindi

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

Post Top Ad

पेज