नवीनतम

कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन | kateele kateele kaale kaale hai kanha tere nain


कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन
नशीले मैं के प्याले है कान्हा तेरे नैन,

ये रहते है पलको की और करे दिल पे ये सीधी चोट.
रसीले मत वाले है कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

मैं जब जब देखू तेरे नैन मेरा दिल हो जाता बेचैन,
छबीले नखराले है  कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

देख के इनका रंग और रूप,
गई तेरे नैनो में डूब नुकीले कजरारे है  कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

नैन पे रीना हुई कुर्बान,
अनाडी करता है गुणगान,
हटीले भोले भाले है  कान्हा तेरे नैन,
कटीले कटीले काले काले है कान्हा तेरे नैन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

पेज