नवीनतम

राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी लिरिक्स – Ram Aayenge To Angana Sajaungi Lyrics


मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे….(2)
राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे…..(2)

मेरी झोपडी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे….(2)

राम आएँगे तो,
अंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,
दिवाली में मनाऊँगी….(2)

मेरे जन्मो के सारे,
पाप मिट जाएंगे
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे…

राम झूलेंगे तो,
पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,
भजन सुनाऊँगी….(2)

मेरी जिंदगी के,
सारे दुःख मिट जाएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥

मैं तो रूचि रूचि,
भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,
राम को खिलाऊंगी….(2)

प्यारी प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आएँगे,
श्याम आएँगे,
राम आएँगे….(2)
राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे…..(2)

मेरी झोपडी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥

मेरा जनम सफल,
हो जाएगा,
तन झूमेगा और,
मन गीत गाएगा…..(2)
राम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे…

मेरी झोपड़ी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे…
----------------------------------------------
Singer : Swati Mishra 
Music : Mohit Musik 
Mixed And Mastered by : Mohit Musik 
Original Song credit - Shri Prem Bhushanji Maharaj 
Lyrics - Late Shyam Sundar Sharma (Palam Wale)

12 टिप्‍पणियां:

  1. बहुत ही खूबसूरत ह्रदयस्पर्शी गाना

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर भजन मैं खुश हो जाता हूं ऐ भजन सुनकर जय श्री राम

    जवाब देंहटाएं
  3. Owsm bhajan..... Bete ko sulati hu isi bhajan se

    जवाब देंहटाएं

Popular Posts

पेज