नवीनतम

Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics in Hindi काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स - ( Jaya Kishori ji Ka Bhajan )



शहनाईयों की सदा कह रही है
ख़ुशी की मुबारक घडी आ गयी है
सजी है आज महफ़िल श्याम के रंग में
सभी के लबो पर ख़ुशी छा गयी है
आ.... आ.... आ.... आ....

काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है , मेरा दिलदार है

मन मोहन मै तेरा दिवाना
गाऊं बस अब यही तराना
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

तू मेरा मै तेरा प्यारे
यह जीवन अब तेरे सहारे
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

पागल प्रीत की एक ही आशा
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है
मेरे मन का मोहन तू दिलदार है
तू मेरा यार है मेरा दिलदार है

काली कमली वाला मेरा यार है लिरिक्स - Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Lyrics ( Jaya Kishori ji Ka Bhajan )
Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai Bhajan Video with Bhajan Lyrics in Hindi,Krishna Bhajan , Jaya Kishori ji ka Bhajan, Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai lyrics

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

पेज