बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
रामनाम रटते रहो मन मे राखो धीर
कारज वही सुधारेगा सियाराम रघुवीर
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
एक घड़ी आधी घड़ी आधी मे बुनियाद
तुलसी संगत साधु की हरी कोटी अपार
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
आठ बार लक्ष्मण ने रोके बाकी के श्रीराम
दस दरवाजा अंगत रोके कूद पड़े हनुमान
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
लाल देह लाली लसे अरु धरी लाल लसे
वज्र देह दानव दलनव जै जै कपिसुर
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
जय हो राज्य राम की जय लक्ष्मण बलवान
जय कपि सुग्रीव की जय जय हनुमान
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
कथा गई वैकुंठ को सुर गए निज निज धाम
राम चंद्र के चरण कमल मे बंधु रहो हनुमान
बिदाई लेके जाना हो वीर हनुमान
------------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें