नवीनतम

Daya Kar Daan Vidya Ka Hume Parmatma Dena Lyrics दया कर दान विद्या का लिरिक्स (Saraswati Puja 2024)

दया कर दान विद्या का,

हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी,
आत्मा में शुद्धता देना ॥

हमारे ध्यान में आओ,
प्रभु आँखों में बस जाओ,
अँधेरे दिल में आकर के,
परम ज्योति जगा देना ॥

बहा दो प्रेम की गंगा,
दिलों में प्रेम का सागर,
हमे आपस में मिलजुल के,
प्रभु रहना सीखा देना ॥

हमारा कर्म हो सेवा,
हमारा धर्म हो सेवा,
सदा ईमान हो सेवा,
वो सेवक चर बना देना ॥

वतन के वास्ते जीना,
वतन के वास्ते मरना,
वतन पे जा फ़िदा करना,
प्रभु हमको सीखा देना ॥

दया कर दान विद्या का,
हमे परमात्मा देना,
दया करना हमारी,
आत्मा में शुद्धता देना ॥
--------------------------------

Maa Saraswati Puja

Happy Basant Panchmi

happy saraswati puja wishes

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

पेज