नवीनतम

Post Top Ad

Your Ad Spot

Duniya Rachne Wale Ko Lyrics दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है लिरिक्स



दुनिया रचने वाले को भगवान कहते है,
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है |

हो जाते है जिसके अपने पराये
हनुमान उसको कंठ लगाये,
जब रूठ जाये संसार सारा
बजरंग बलि तब देते सहारा ,
अपने भक्तो का बजरंगी मान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है|

दुनिया में काम कोई ऐसा नहीं है
हनुमानजी के जो बस में नहीं है,
जो चीज मांगो पल में मिलेगी
झोली ये खाली खुशियों से भरेगी ,
सच्चे मन से जो भी इनका ध्यान करते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है |

कट जाये संकट इनकी शरण में
बैठ के देखो बजरंग के चरण में ,
भक्त की बातो को झूठ मत मानो
फिर ना फसोंगे तुम जीवन मरण में ,
इनके सिने में सदा सियाराम रहते है
संकट हरने वाले को हनुमान कहते है |

-----------------------------------

Song :- Duniya Rachne Wale Ko Bhagwan Kehte Hain


duniya rachne wale ko bhagwan kehte hain sankat harne wale ko hanuman kahate hain lyrics

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Popular Posts

Post Top Ad

पेज