यशोमती मैया से बोले नंदलाला
राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला
बोली मुस्काती मैया ललन को बताया
काली अंधियरी आधी रात में तू आया
लाडला कंहैया मेरा काली कमली वाला
इसी लिए काला
बोली मुस्काती मैया सुन मेरे
प्यारे
गोरी गोरी राधिका के नैन कजरारे
काले नैनों वाली ने ऐसा जादू डाला
इसी लिए काला
इतने में राधा प्यारी आई इठलाती
मैं ने न जादू डाला बोली बलखाती
मैया कन्हैया तेरा जग से निराला
इसी लिए काला
Title: यशोमती मैया से बोले नंदलाला - yashomatii maiyaa se bole nandlalaa
Film: सत्यम शिवम सुंदरम-(Satyam Shivam Sundaram)
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें