कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
पवन पुत्र है पवन वेग से
इधर उधर वो रमते है
अंजनी लाल की लीला अपरम
राम राम बस जपते है
हमने श्रद्धा नही जगायी
कैसे आएंगे हनुमान
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
मैया सीता के है दुलारे
जग में पूजे जाते है
संकट मोचक नाम है उनका
हर दिल को वोह भाते है
हमने मन में नही बसाया
कैसे आयंगे हनुमान
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
लाल रोर के लाल रंग से
रंगे हमेशा रहते है
श्रद्धा के प्यासे हनुमत है
गदा साथ ले चलते है
अपना आंगन नही सजाया
कहाँ बैठेंगे हनुमान
लड्डू भोग नही लगाया क्या खायेंगे हनुमान
हमने दिल नही बुलाया कैसे आयेंगे हनुमान
कैसे आएंगे हनुमान कैसे आएंगे हनुमान
----------------------------------
Song :-Kaise Aayenge Hanuman Hum Ne Dil Se Nahi BulayaSinger:- Pamela Jain
--------------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें