तूमने इतना दिया रे भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गए।
तूमने आंखे दी है जिसमे ज्योति दी है,
तेरे दर्शन करुंगी भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गये।
तूमने कान दिए जिसमे पर्दा दिया,
तेरी कथा सुनूंगी भोलेनाथ के,
के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गये।
तूमने कंठ दिया जिसमे जिव्हा दी है,
तेरे भजन करुंगी भोलेनाथ के,
के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गये।
तूमने हाथ दिए जिसमे बंधन दिया,
मैं तो दान करुंगी भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गये।
तूमने पाँव दिए जिसमे बंधन दिया,
मैं तीर्थ करुंगी भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गए,
तूने इतना दिया रे भोलेनाथ,
के गम सारे भूल गये।
---------------------------
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें